दिल्ली गैंगरेप के जिस आरोपी को देश फांसी पर चढ़ते देखना चाहता था, उससे कानून के मुंह पर तमाचा जड़ दिया. जिस बहादुर लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए आवाम आवाज बुलंद करता रहा, उसे कानून इंसाफ नहीं दिला सका. उसके गुनहगार ने आज सुबह गले में फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली, वो भी देश की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली तिहाड़ जेल में.