देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार देखने को मिल रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि राजधानी का सबसे खौफनाक दौर आने वाला है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं. दिल्ली में कोरोना के खतरे को लेकर बड़ा अलर्ट है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5 लाख केस हो सकते हैं और तब दिल्ली वालों के लिए 80 हजार बेड की जरूरत पड़ सकती है. मनीष सिसोदिया का ये भी कहना था कि15 जुलाई तक दिल्ली में सवा 2 लाख केस होंगे और तब 33 हजार बेड की जरूरत हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि कितनी तैयार है दिल्ली? देखें ये रिपोर्ट.