कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी है. मामले में सोमवार को जो सुनवाई हुई, वो बड़ी दिलचस्प थी. रॉबर्ट वाड्रा के वकीलों की ओर से कोर्ट में कहा गया कि जो वाड्रा विदेश जाना चाहते हैं, उससे जुड़े दस्तावेज और जानकारियों को पब्लिक नहीं किया जाए. इस पर ईडी के वकील का कहना था कि ना तो रॉबर्ट वाड्रा को सुरक्षा का कोई खतरा है और ना ही उन्हें कोई धमकी मिली है. ऐसे में इस जानकारी को सार्वजनिक करने पर क्या ऐतराज हो सकता है. बहरहाल, कोर्ट ने पूरी जानकारी को सीलबंद लिफाफे में रखने के ईडी को आदेश दिया है. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.