अगर आप डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुनिया का सबसे अय्याश बाबा मानते हैं तो आज हम आपके सामने दिल्ली के उस गुरू का चेहरा दिखाने वाले हैं जिसकी हरकतें उसे गुरमीत राम रहीम का भी गुरू बना देती हैं. एक ऐसा बाबा जिसने देश की राजधानी को पाप लोक बना रखा था. इस पाप लोक को वो आध्यात्मिक विश्व विद्यालय बना रखा था. देखें- ये पूरा वीडियो.