दिल्ली में पुलिसवालों और वकीलों के बीच हंगामा खत्म नहीं हो रहा है. कल दिनभर दिल्ली में वकीलों ने उत्पात मचाया. वकीलों का झुंड साकेत पुलिस चौकी में घुस आया और वहां तोड़फोड़ की गई. कुल मिलाकर कोर्ट में कानून के रखवाले सड़क पर अराजकता करते हर जगह कैमरे में कैद हो गए.
It seems like the conflict between the Police and the lawyers is not going to end anytime soon. With every passing day, the conflict between the two is getting intensified. On Monday, the lawyers created a ruckus. A group of lawyers reached Saket Police station and destroyed the property of police station.