राजधानी दिल्ली में 6 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सीबीआई की टीम ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की. करीब एक घंटे तक पूछताछ हुई. करीब 10 करोड़ के फर्जीवाड़े के मामले में छापेमारी हो रही है. एक निजी कंपनी को टेंडर देकर फायदा पहुंचाने का है आरोप. सीबीआई ने तरूण सेन के यहां भी छापेमारी की तरूण सेन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक रह चुके हैं.