लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर हार झेलने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने अब 2020 का दिल्ली विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है. पार्टी ने इसके लिए आएगा तो मोदी ही की तर्ज पर दिल्ली में तो केजरीवाल का नारा तैयार किया गया है. तो वहीं पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने लोकसभा चुनाव में हार की वजह भी बताई. आतिशी ने कहा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब हम लोगों के बीच गए और लोगों से पूछा कि जब वो दिल्ली सरकार के काम से खुश थे, फिर ऐसा क्या हुआ कि AAP को वोट नहीं दिया. लोगों का कहना है कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री का चुनाव था और जनता ने प्रधानमंत्री को वोट डाला. देखिये, आजतक संवाददाता पंकज जैन की रिपोर्ट.