लंबे इंतजार और भारी विवाद के बीच दिल्ली को खूबसूरत सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिल गया. रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया. आरोप है कि इस दौरान मंच के पास दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ बदसलूकी भी की गई.
The inauguration ceremony of much-awaited Signature Bridge turned violent in New Delhi on Sunday when Bharatiya Janata Party Delhi chief Manoj Tiwari and his supporters clashed with the Aam Aadmi Party workers at the site.