दिल्ली में चंद दिन पहले ही बड़े शान से सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया था. इसे दिल्ली की नई पहचान का नाम दिया गया था, लेकिन आज सुबह 9 बजे राजधानी का यही सिग्नेचर ब्रिज हादसे के खून के छीटों से लाल हो गया. दो बाइक सवारों के पुल से नीचे गिर जाने से पुल पहले हादसे और मौत का गवाह बन गया. दम तोड़ने वालों की उम्र महज 22 से 25 साल रही होगी. मरने वालों में एक नौजवान डॉक्टर भी है. पुलिस इसे स्टंट का नाम दे रही है, लेकिन पुल पर लापरवाहियों की लंबी लिस्ट का जवाब कौन देगा...
The newly inaugurated Signature Bridge in Delhi witnessed its first major accident on Friday when two men on a bike rammed into the divider and fell nearly 30 feet. One of the deceased has been identified as Dr. Satya Vijay Shankaran. The 23-year-old hailed from Ranchi and was doing his internship at Hindu Rao Hospital. The second one has been identified as Chandra Shekhar, a second year MBBS student at Hindu Rao Medical College. Shekhars family which stays in Khanpur, south Delhi, has been informed about the issue.