scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में 2 की मौत

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में 2 की मौत

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां सेल्फी ले रहे दो युवकों की पुल से नीचे गिरकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार थे और इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. दोनों युवक सेल्फी लेने के दौरान पुल से नीचे रेत पर जा गिरे. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पुल पर जिस जगह इन युवकों की बाइक टकराई, उस जगह एक बड़ा गैप था. इसी गैप के कारण बाइक पुल से नीचे जा गिरी और युवकों की मौत हो गई.

Two people on a bike were killed Friday morning in Delhi when they tried to take a selfie on the brand new Signature Bridge, which Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurated this month. The driver lost control of the bike, which rammed into a divider. The duo fell off the bridge. In recent days, stunts pulled by selfie seekers at the Signature Bridge, which connects Wazirabad to the inner city.

Advertisement
Advertisement