दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में रातोरात वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की मूर्तियां स्थापित की गईं. आर्ट्स फैकल्टी गेट पर डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने सोमवार देर रात इन तीनों मूर्तियों को लगाया था. अब एनएसयूआई ने इसके विरोध में वीर सावरकर की मूर्ति पर कालिख पोती. हालांकि यूनिवर्सिटी में मौजूद कुछ छात्रों का कहना है कि एबीवीपी ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना यहां ये मूर्तियां स्थापित की थीं. आजतक संवाददाता चिराग गोठी की ये रिपोर्ट देखिए.