करीब दस साल की उम्र के 180 बच्चे और उनके साथ दो दर्जन टीचर्स और दूसरे स्टाफ फिर भी लापरवाही. दिल्ली से मसूरी घूमने गए एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. द्वारका के एक स्कूल में पांचवीं में पढ़ने वाले इस बच्चे की लाश होटल की बालकनी के नीचे मिली. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.