न दीवार टूटी और न छत लेकिन दुकान से हो गई लाखों की ज्वैलरी गायब. चोरों ने अब सेंधमारी का नया तरीका इजाद किया है. दिल्ली के खानपुर देवली इलाके में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान के आगे से बह रहे नाले के नीचे से सुरंग बनाई और फर्श में छेद कर दुकान में जा घुसे. करीब दस लाख के जेवर लेकर चोर बड़े आराम से फिर उसी सुरंग के जरिए भाग निकले.