scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली से मॉस्को तक चीन की चौतरफा घेराबंदी का क्या है प्लान, देखें

दिल्ली से मॉस्को तक चीन की चौतरफा घेराबंदी का क्या है प्लान, देखें

चीन से तनातनी पर आज बड़ी हलचल का दिन है. आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे आज से दो दिन के दौरे पर लद्दाख जा रहे हैं. उधर LAC पर कल चीन से 11 घंटे बातचीत हुई. ये आज भी जारी रह सकती है. बातचीत में भारत ने चीन को अपनी सेना को पीछे हटाने और 5 मई से पहले की स्थिति को बहाल करने को कहा है. उधर, आज रूस-भारत और चीन के वर्जुअल समिट में तीन देशों के विदेश मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. हालांकि ये बातचीत कोरोना, आर्थिक स्थितरता और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर होगी. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस दौरे पर हैं. आज वो रूस के नेताओं से मॉस्को में बातचीत करेंगे. चीन से तनातनी के बीच इस बातचीत को अहम माना जा रहा है. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement