दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन से जुड़ी किसी समस्या से निपटने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपन डे UG काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया. इस ओपन डे UG काउंसलिंग सेशन में देश भर के छात्रों ने भाग लिया. हमारी संवादाता नयनिका सिंघल ने जाना क्या है DU में एडमिशन लेने वालों छात्रों की बड़ी समस्या?