दिल्ली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य से 100 मीटर के आसपास बनी हुई है. यातायात बाधित हैं. ट्रेने रद्द हैं या देरी से चल रही हैं. जबकि उड़ानो पर भी खासा असर पड़ा है. करीब 12 उड़ाने विलंब से चल रही हैं.