दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में हसन नाम के शख्स को अज्ञात्त बदमाशों ने गोली मार दी. घायल हसन को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस पर कई राउंड फायरिंग की गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में साफ दिख रहा है कि बाइक से जा रहे हसन का पीछा दो हथियारबंद बदमाश करते हैं. इनमें से एक बदमाश हसन के बेहद करीब आता है और फिर गोली चला देता है. गोली मारने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. शुरुआती जांच के बाद ये बात सामने आ रही है कि दोनों ही पक्ष यूपी के बुलंदशहर जिले के एक ही गांव के हैं. दोनों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है. फायरिंग की घटना उसी दुश्मनी का नतीजा बताई जा रही है. वीडियो देखें.
A man named Mohammad Hasan was shot at in Usmanpur, Delhi. After this, injured Hassan was admitted to Max Hospital. The entire incident caught in CCTV camera. A case has been registered and probe is underway to nab the accused. Watch the video.