दिल्ली विधानसभा परिसर में 100 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. पावर मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को सोलर पावर प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया. इस प्लांट से दिल्ली विधानसभा के बिजली के बिल में सालाना दस लाख रुपये की बचत होगी. देखिए पूरी रिपोर्ट.
A 100 KW solar photo voltaic panel installed atop the Delhi Legislative Assembly building was inaugurated on Tuesday by power minister Satyendar Jain.