scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: कपिल मिश्रा ने रची मेरे खिलाफ साजिश- ताहिर हुसैन

Exclusive: कपिल मिश्रा ने रची मेरे खिलाफ साजिश- ताहिर हुसैन

देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे ताहिर हुसैन को कोर्ट परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले आजतक से बात करते हुए ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं पूरी तरह से बेकसूर हूं और खुद दंगा पीड़ित हूं. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ताहिर हुसैन ने बताया कि हिंसा की वजह से मेरी जिंदगी तबाह हुई, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य था और नाम भी ताहिर हुसैन था इसलिए साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि हमारा पुराना साथी जो कपिल मिश्रा रहे हैं, उनका ही इसमें कोई खेल रहा है. देखिए वीडियो.

Suspended AAP councillor Tahir Hussain, who was absconding after he was linked to the death of an IB staffer in the Delhi violence, has been arrested after a court dismissed his plea seeking that he be allowed to surrender. Hussain had earlier told Aajtak exclusively that he was going to surrender before a Delhi court on Thursday. Watch video.

Advertisement
Advertisement