scorecardresearch
 
Advertisement

ताहिर हुसैन ने बताया, दिल्ली हिंसा के बाद इतने दिनों तक पुलिस से बचकर कहां छिपा?

ताहिर हुसैन ने बताया, दिल्ली हिंसा के बाद इतने दिनों तक पुलिस से बचकर कहां छिपा?

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आजतक से Exclusive बातचीत के दौरान ताहिर हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को लेकर हमारी संवाददाता पूनम शर्मा से बात की. ताहिर हुसैन ने बताया कि उसके इलाके में हिंसा के बाद उसकी जिंदगी तबाह हो गई है. ताहिर ने कहा कि उसे अपने परिवार का भी नहीं पता कि वो लोग कहां है. इतना ही नहीं ताहिर ने यह भी बताया कि इतने दिनों से वह दिल्ली पुलिस से बचकर कहां छिपे थे. देखिए वीडियो.

Suspended AAP councillor Tahir Hussain, who was absconding after he was linked to the death of an IB staffer in the Delhi violence, has been arrested after a court dismissed his plea seeking that he be allowed to surrender. Tahir Hussain earlier talked with Aajtak exclusively and confessed that where he had hidden from the Delhi Police for so many days. Watch video.

Advertisement
Advertisement