scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक के कैमरे पर बोला ताहिर हुसैन- मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार

आजतक के कैमरे पर बोला ताहिर हुसैन- मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. ससे पहले ताहिर हुसैन ने आजतक से खास बातचीत में खुद को बेगुनाह बताया. ताहिर हुसैन ने कहा कि आज मैं सरेंडर करना जा रहा हूं. बर्शते जांच निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ होना चाहिए. मैं नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हूं.

Tahir Hussain has been arrested after a court dismissed his plea seeking that he be allowed to surrender. Before surrendering in the court, Tahir Hussain claimed to be a victim of a witch hunt. In an exclusive conversation with Aajtak, Tahir Hussain told that he was innocent and a riot victim himself. I will cooperate in the investigation, Tahir added.

Advertisement
Advertisement