अंकित शर्मा(Ankit Sharma) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट(Postmortem report) आ चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शरीर में चाकू के कई निशान मिले हैं. उसके पेट और सीने में चाकू मारे जाने का खुलासा हुआ है. दिल्ली की हिंसा में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उसमें आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा भी शामिल थे. अंकित शर्मा के परिवारवालों ने अपने बेटे की मौत के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि आजतक से बातचीत में ताहिर हुसैन ने आरोपों से पल्ला झाड़ा है. देखें ये रिपोर्ट.
The postmortem report of Ankit Sharma, who worked as a Security Assistant with the IB,revealed that he was stabbed to death. Ankit Sharma, was allegedly attacked by a mob at the Chand Bagh bridge and beaten to death after he returned home on Tuesday, his body was later thrown into a drain, according to officials. Watch this report.