scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा में जल रहा था BSF जवान अनीस का घर, पर ड्यूटी से डिगा नहीं

दिल्ली हिंसा में जल रहा था BSF जवान अनीस का घर, पर ड्यूटी से डिगा नहीं

दिल्ली में चार दिन तक चली हिंसा में खजूरी खास इलाके में उपद्रवियों ने एक बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस का घर भी जला दिया. जवान के पिता ने अनीस को जब ये बात बताई तब वो इसका जिक्र आला-अधिकारियों से करने की जगह ड्यूटी करते रहा. लेकिन बीएसएफ को जैसे की इसकी खबर लगी आल अफसर हरकत में आ गए और राहत सामग्री लेकर बीएसएफ जवान अनीस के घर पहुंच गए. आज मोहम्मद अनीस ने आजतक से बात की और कहा कि देश में हर किसी को मिलकर रहना चाहिए. ये संदेश सरहद में तैनात एक सिपाही के दिल से निकला है.

The Border Security Force said it would rebuild the house of one of its constables that was burnt down by a mob earlier this week when a wave of communal riots hit the northeast part of Delhi. BSF Jawan Mohammad Anees said, that everyone in the country should live together. Watch this video.

Advertisement
Advertisement