दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है. अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि चार मृत लोगों को बुधवार सुबह ही लाया गया. जलती दिल्ली के बीच आजतक संवाददाताओं ने जान जोखिम में डालकर जांबाज रिपोर्टिंग की है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हमारे संवाददाता तस्वीरों को कैमरे में कैद करते रहे हैं. देखिए ग्राउंड जीरो से हमारे सहयोगियों की ये रिपोर्ट.