scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा: यमुना विहार में बाइक-वाहनों को फूंका, सामने आया VIDEO

दिल्ली हिंसा: यमुना विहार में बाइक-वाहनों को फूंका, सामने आया VIDEO

दिल्ली में हिंसा का दौर थमने के बाद भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. यमुना विहार का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें उपद्रवी बाइकों को आग के हवाले करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में दिखा कि कैसे उपद्रवियों का कहर खड़ी बाइकों पर टूटा. इसके बाद एक बाइक में लगी आग ने दूसरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और लपटों का गुबार उठने लगा. उसके बाद एक पुलिसकर्मी गली से गुजरा तो बवाली मौके से भाग गए. लेकिन पुलिसवाले के गुजरने के बाद फिर कुछ उपद्रवी गली में आ धमके और बाकी बची बाइक आग के हवाले कर दीं. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement