scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा: दूसरे दिन की सुनवाई से पहले HC जज का तबादला, टाइमिंग पर उठे सवाल

दिल्ली हिंसा: दूसरे दिन की सुनवाई से पहले HC जज का तबादला, टाइमिंग पर उठे सवाल

दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 27 तक जा पहुंचा है. आज दिल्ली हाईकोर्ट में फिर इस मसले पर सुनवाई होनी है. भड़काऊ बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब देना है. उधर बुधवार को दिल्ली हिंसा की सुनवाई करने वाले जज का तबादला हो गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हिंसा पर काबू पाने में नाकाम रही पुलिस को कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी कर गुरुवार को सवा दो बजे कोर्ट में जवाब दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को भी भड़काऊ भाषण के वीडियो देखने के बाद कोर्ट में जवाब देने का निर्देश दिया. बाद में मामले को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Justice S Muralidhar, who heard the petitions on Delhi violence on Wednesday and slammed Delhi Police over continuous violence over 3 days, has been transferred to the Punjab and Haryana High Court. President Kovind has ordered the transfer following the recommendation by Supreme Court. The Supreme Court collegium had recommended the transfer of 3 judges on February 12. The notifications for these transfers were issued late on Wednesday night.

Advertisement
Advertisement