scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के रेस्क्यू को लेकर अपने बयान से पलटी पुलिस

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के रेस्क्यू को लेकर अपने बयान से पलटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के रेस्क्यू पर स्पष्टीकरण जारी किया है. दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने कहा है कि मीडिया का एक वर्ग ऐसी खबरें पेश कर रहा है कि ताहिर हुसैन का रेस्क्यू दिल्ली पुलिस ने किया है. लेकिन तथ्य यह है कि फरवरी 24-25 की रात कुछ लोगों ने चांद बाग में तैनात पुलिस को सूचना दी कि ताहिर हुसैन को भीड़ ने उनके घर में घेर लिया है. पुलिस ने जब इस तथ्य की पड़ताल की तो साफ हुआ कि यह सूचना गलत है. ताहिर हुसैन अपने घर में सुरक्षित थे. बता दें, ताहिर हुसैन पर आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. ताहिर हुसैन ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है.

Suspended Aam Aadmi Party councillor Tahir Hussain, accused in the killing of an Intelligence Bureau employee amid violence in northeast Delhi last week, is missing. The efforts to arrest him are on. He was named as accused... upon recovery of the body of Shri Ankit Sharma. His house was searched and he was found absconding. Efforts are being made to arrest him, the Delhi Police said in a statement late on Tuesday night. However, earlier the Delhi police have give given a different statement. Listen to both of the statements produced by the official of Delhi Police.

Advertisement
Advertisement