सोशल मीडिया पर दिल्ली में हुई हिंसा का मामला गरमाया हुआ है. दोनों पक्ष अपने अपने समर्थन में वीडियो वायरल कर रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि मुस्लिम समुदाय गली में आगे बढ़ रहा है, पीछे पुलिस चल रही है. भीड़ में थोड़ी सी हलचल हुई तो पुलिस भी हरकत में आ गई. तमाम युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, तो कई को गिराकर पीटा. तो क्या वाकई ये वीडियो दिल्ली का है, देखिए इस वीडियों में पूरा सच.
Delhi Police is under questions over the violence in North-East Delhi. Videos are coming from both groups. One viral video shows that some people of the Muslim community are going in a street and Police is following them. But suddenly Police came into action after some activity in the crowd and starts beating the people. Watch video to know the truth.