दिल्ली में बीते तीन दिन हुई हिंसा (Delhi Violence) के बाद अब हालात काबू में हैं. कल चौथे दिन हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं आई. आज तमाम हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. हरेक इलाके में हिंसा रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 27 तक पहुंच चुका है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने 18 FIR दर्ज किया है और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 23 फरवरी को दिल्ली में शुरू हुई हिंसा का तांडव 26 फरवरी तक ढलने लगा था, दिल्ली पुलिस की टीम धीरे-धीरे हर इलाके में दिन रात हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रही थी. सीलमपुर और मौजपुर में देर रात स्पेशल सीपी अपने अधिकारियों के साथ दौरे पर थे, पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज रात के सन्नाटे को चीर रही थी. देखें ये रिपोर्ट.