scorecardresearch
 
Advertisement

Ground Report: दिल्ली में हिंसा और तनाव, देखें शिव विहार के ताजा हालात

Ground Report: दिल्ली में हिंसा और तनाव, देखें शिव विहार के ताजा हालात

नागरिकता कानून को लेकर 23 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जो आग भड़की वो 25 तारीख तक नहीं बुझ सकी. 25 तारीख को भी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में पथराव, आगजनी और झड़पें हुईं. दिल्ली की हिंसा में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं. तीन दिन से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जारी हिंसा के तांडव के बाद अब जाकर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. आजतक संवाददाता अरविंद ओझा शिव विहार इलाके से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे हैं. शिव विहार की एक कॉलोनी में लगभग सारे ही घरों में तोड़-फोड की गई है. देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.

The clash between the two groups over the Citizenship Amendment Act has created a stir. From past three days the national capital is boiling. Incidents of arson and stone pelting have been reported from several areas of northeast Delhi. AajTak correspondent Arvind Ojha has reached ground zero to take a look at current situation in Shiv Vihar area. Watch this video.

Advertisement
Advertisement