दिल्ली में बीते तीन दिन हुई हिंसा के बाद चौथे दिन से हालात काबू में थे. कल चौथे दिन हिंसा की कोई वारदात की खबर नहीं आई. हालांकि हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 30 के पार पहुंच गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने 18 FIR दर्ज करके 106 लोगों को गिरफ्तार किया है. 23 फरवरी को दिल्ली में शुरू हुई हिंसा का तांडव 26 फरवरी तक ढलने लगा था. दिल्ली में हिंसा भले ही रुक गई हो लेकिन लोगों का जो नुकसान हुआ, उससे लोग काफी परेशान है. इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और पीड़ित लोगों से बात की. देखें राजदीप सरदेसाई की ये ग्राउंड रिपोर्ट.