यमुना के उफान से दिल्ली के लोग सहमे हुए हैं. खतरे के निशान से ऊपर बहती यमुना का पानी राजधानी के निचले इलाकों में भर चुका है. बाढ़ और ना फ़ैले इसके लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन अब सबसे बड़ा ख़तरा है क्योंकि 2 लाख क्यूसेक पानी जो हथिनी कुंड से आ रहा है.