पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर इलाके में 35 साल की एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला का नाम ममता था. ममता शादीशुदा थी लेकिन पिछले 3 महीने से वो एक अन्य युवक के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी और उनका अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
A woman was murdered by in Vinod Nagar area of East Delhi. The woman was staying in a live-in relationship. The son and other family members of the woman allege that Mamta was killed by his live-in partner. Watch the video for more.