पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में एक महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि एक महिला अपनी कार में आकर बैठती है. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग कार के बिल्कुल करीब मौजूद हैं. कुछ ही देर में एक बाइक सवार उतरता है और कार का शीशा तोड़ने लग जाता है. आनन-फानन में महिला कार को आगे बढ़ाती है. इसी दौरान हमलावर गोली चला देता है. गोली महिला के सिर पर लग जाती है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है. महिला का नाम उषा देवी बताया जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.