पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. दिल्ली का खून उबर रहा है. स्टूडेंट्स से लेकर कारोबारी और रोज़मर्रा के काम करने वाला हर शख्स सड़क पर है. और वो उन दहशतगर्दों से बदला लेना चाहता है जिन्होंने 40 जवानों को शहीद किया. इस पर दिल्ली के पहलवानों ने भी गुस्सा दिखाया. उन्होंने कहा कि हमें अपने 40 जवानों के बदले दुश्मनों के 400 जवान चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा वह चाहते हैं कि सरकार कड़े कदम उठाए. देखिए सुशांल की रिपोर्ट.