महाराष्ट्र में सियासी उठापटक में सोमवार का दिन काफी अहम हो सकता है. राजनीतिक दल जहां दिल्ली से मुंबई तक मोर्चेबंदी में जुटे हुए है. वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला ले सकता है कि महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट तुरंत हो या नहीं. वहीं, महाराष्ट्र में तीनों दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगे रहे. बीजेपी ने भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें भरोसे में लिया. इससे पहले शीर्ष कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र व महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया.
Youth Congress workers hold protest in Delhi against BJP-led government formation in Maharashtra on Monday. A high-octane session in Supreme Court was witnessed on Monday where both Sena-Congress-NCP and Bharatiya Janata Party claimed they have the numbers required to form the government. The Supreme Court, after hearing arguments of both sides, said it will announce its decision on the matter tomorrow (November 26), giving another 24 hours to the BJP, Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and his deputy Ajit Pawar.