दिल्ली में हिट एंड रन का ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आपका दिल दहल उठेगा. यहा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कैसे एक क्रेटा कार एक स्कूटी सवार को टक्कर मारकर फरारा हो गई. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम धीरज था. गाड़ी की टक्कर ने युवक को हवा में काफी ऊंचा उछाल दिया. टक्कर लगते ही स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे के पीछे परिवार वाले साजिश की बात कह रहे हैं. पूरा मामले जानने के लिए देखें वीडियो.
A shocking CCTV footage shows a man was badly hit by a creta car in Delhi. The accident led to the death of the Youth, named Dheeraj. The accident took place at a VVIP place, Raisina Road. The footage clearly shows high speed creta car hitting youth. The victim family claims a conspiracy in this accident. For more details, watch the video.