नागरिकता संधोशन कानून को लेकर दिल्ली की सर्दी के बीच विरोध की गर्मी बढ़ती जा रही है. जामिया के छात्र मंडी हाउस से जंतर-मंतर कूच करने पर अड़े हैं. हालांकि, पुलिस ने इजाजत देने से मना कर दिया है और पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. उधर नागरकिता कानून को लेकर कांग्रेस भी मोर्चे पर तैनात है. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा मेरठ जा रहे है और वहां हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. इस बीच जनसंख्या के रजिस्टर को अपडेट करने पर कैबिनेट बैठक भी जारी है. यानि नागरिकता के नाम पर सब लगे काम पर.
Jamia students have planned a massive protest in Delhi's Mandi House today. But the permission has not been granted for the protest march and section 144 has been imposed by the Delhi Police instead. Security has been beefed up in the area as well.