scorecardresearch
 
Advertisement

एशिया का सबसे बड़ी थोक मार्केट! खुल गया सदर बाजार, देखें VIDEO

एशिया का सबसे बड़ी थोक मार्केट! खुल गया सदर बाजार, देखें VIDEO

एशिया का सबसे बड़ी थोक मार्केट कहा जाने वाला दिल्ली का सदर बाजार ढाई महीने बाद बुधवार को खुल गया है. ये इलाका दिल्ली के पहले कंटेनमेंट जोन में शामिल था. कोरोना के मामलों की वजह से सदर बाजार अब तक सील था. कोरोना संकट के बीच दिल्ली का सदर बाजार आज से बिजनेस के लिए खुल गया है. सदर बाजार के एसएचओ अशोक कुमार ने कहा कि बाजार से कल शाम को बेरिकेड्स हटा दिए थे. उन्होंने बताया कि ये बाजार कुल 80 दिन बंद रहा. एसएचओ ने भरोसा दिया कि मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Sadar Bazar traders on Wednesday reopened their shops after remaining shut for two months. The move came after the authorities re-demarcated boundaries of the containment zones in the area. Since the Sadar Bazar market is a buffer zone, adequate measures ensuring social distancing need to be taken up by the traders. Our correspondent brings to you ground report.

Advertisement
Advertisement