बीजेपी नेता जसवंत सिंह की किताब 'जिन्ना: भारत विभाजन के आईने में' ने ऐसी आग लगाई है कि पार्टी अपना दामन बचाती-बचाती परेशान है. अध्यक्ष से लेकर दूसरे नेता तक ने जसवंत के विचारों से बल्ला झाड़ लिया है. कई तो जसवंत के खिलाफ कार्रवाई तक की मांग कर रहे हैं.