जम्मू कश्मीर में युवाओं की एक मांग ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को हैरान कर दिया है. ये हैरान करने वाली मांग है एके-47. लोगों का एके-47 का नशा गाड़ियों के नंबर पर उतर रहा है. जम्मू में नंबर की नीलामी में एके-47 हासिल करने के लिए लंबी कतार लग गई और नीलामी तक रोकनी पड़ी.