शिवाजी पार्क से बालासाहेब का एक खास रिश्ता रहा. शिवसेना की स्थापना यहीं हुई और बालासाहेब का अंतिम संस्कार भी इसी मैदान में हआ था. अब शिवसेना चाहती है कि बालासाहेब की याद में शिवाजी पार्क में स्मारक बनाया जाए.