scorecardresearch
 
Advertisement

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट प्रदीप शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लखन भैया केस में जांच की मांग

एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट प्रदीप शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लखन भैया केस में जांच की मांग

मुंबई के 11 नवंबर 2006 को हुए बहुचर्चित लखन भैया मर्डर केस में एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट और मुख्‍य आरोपी प्रदीप शर्मा बरी करार दिए गए थे, लेकिन मुंबई सेशन कोर्ट ने 13 पुलिसकर्मियों और 8 सिविलियन सहित 21 लोगों को दोषी करार दिया था. प्रदीप शर्मा इस बार शिवसेना की तरफ से चुनावी मैदान में हैं. अब लखन भैया एनकाउंटर मामले में मृतक के भाई रामप्रसाद चाहते हैं कि एनकाउंटर की फिर से जांच हो. मामले पर आजतक संवाददाता विद्या ने मृतक के भाई रामप्रसाद से की बात और जाना उनका पक्ष.

Advertisement
Advertisement