नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर बीजेपी और विपक्ष में तनाव बढ़ गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि नवरात्र में 9 दिन तक मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए, जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. दिल्ली में मंत्री परवेश वर्मा ने अवैध मीट दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.