नोटबंदी की वर्षगांठ पर आजतक कॉन्क्लेव नोटबंदी से कितना फायदा कितना नुकसान के तीसरे अहम सत्र नोटबंदी का जश्न क्यों में केन्द्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन श्वेता सिंह ने किया. नोटबंदी का फायदा गिनाते हुए प्रसाद ने दावा किया कि कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों की संख्या कम हुई है. वहीं नोटबंदी के बाद से नक्सलवाद में कमी दर्ज हुई है. प्रसाद के मुताबिक नोटबंदी का सबसे बड़ा फायदा देश में देह व्यापार पर भी पड़ा है. नोटबंदी के बाद अब देश में देह व्यापार का काला कारोबार ठप पड़ चुका है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सिर्फ 1.5 लाख लोगों ने नोटबंदी के बाद 5 लाख करोड़ रुपये जमा किया. प्रसाद के मुताबिक इस फैसले से देश में पैन कार्ड का फर्जीवाड़ा पूरी तरह से खत्म हो चुका है.