नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताने और देश के केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता खत्म किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस ने दिल्ली में और देश के अन्य हिस्सों में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यालयों का घेराव शुरू किया.अहमदाबाद में प्रदर्शन कर रहे सुशील कुमार शिंदे, शंकर सिंह वाघेला और भरत सिंह सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ असम और अहमदाबाद से भी प्रदर्शन की खबरें आई हैं.