scorecardresearch
 
Advertisement

नोटबंदी में छोटी मछलियां फंसी: सचिन पायलट

नोटबंदी में छोटी मछलियां फंसी: सचिन पायलट

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर आजतक के स्पेशल कॉन्क्लेव 'नोटबंदी से कितना फायदा कितना नुकसान' के पहले सत्र में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन आजतक के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया. सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने कैंसर का इलाज करने के लिए नोटबंदी लागू की लेकिन महज सिरदर्द दूर कर वाहवाही लूट रही है.पायलट के मुताबिक केन्द्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये की करेंसी को प्रतिबंधित करते हुए दावा किया कि इससे कालेधन के साथ-साथ आतंकवाद पर लगाम लगेगी. वहीं, पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को करोड़ों के घोटाले सिर्फ एक मच्छर की तरह दिखता है. गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फरवरी 2016 में ही कैशलेस इकोनॉमी में जाने के लिए फैसला ले लिया था. इस सत्र में राहुल कंवल ने पूछा कि क्या नोटबंदी से देश में टैक्सपेयर की संख्या में बड़ा इजाफा होना इसका फायदा नहीं? पायलट ने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी पर ज्यादा असर पड़ा और ब्लैक इकोनॉमी के बड़े मगरमच्छ अभी बरकरार हैं.

Advertisement
Advertisement