तमिलनाडु के कोयंबटूर में पूर्व डीएमके विधायक G Elango के बेटे आनंद के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी में आनंद के ठिकानों से चलन से बाहर हो चुकी 2 लाख 68 हजार से ज्यादा की धनराशि मिली. साथ ही 667 करेंसी के आकार में कटे हुए कागज के बंडल मिले. इसके अलावा छापेमारी में और क्या क्या मिला जानने के लिए वीडियो देखें.