हैदराबाद में ओडिशा के दाना मांझी की तस्वीर फिर से ताजा हो गई. यहां विकराबाद के 53 साल के रामलु की पत्नी की मौत हो गई. अस्पताल ने लाश ले जाने के लिए एंबुलेंस देने से इनकार कर दिया. ऐसे में वह पत्नी की लाश को एक ठेले में रखकर 80 किलोमीटर तक ले गए.