scorecardresearch
 
Advertisement

ठंड से कांपी दिल्ली, अभी और सताएगी जनवरी की सर्दी

ठंड से कांपी दिल्ली, अभी और सताएगी जनवरी की सर्दी

कहीं सर्दी का सितम है तो कहीं बर्फ का संकट. देश की राजधानी दिल्ली में पांच डिग्री तापमान के साथ दिल्ली में कल सीजन का सबसे सर्द दिन था. कल दिन भर और रात भर सर्दी में दिल्ली कांपती रही. दिल्ली की तरह यूपी में ठंड से थरथर कांप रहा है. पारा लगातार गोते लगा रहा है. लखनऊ हो या गोरखपुर, कानपुर हो या इलाहाबाद हर शहर ठंड से ठिठुर रहा है.

Advertisement
Advertisement